राजस्थान का इतिहास जानने के स्त्रोत 03 | Rajasthan History Topic Wise MCQ | Rajasthan Gk Question and Answer | Free Rajasthan History Mcq

Rajasthan History Topic Wise MCQ | राजस्थान का इतिहास जानने के स्त्रोत 03| Rajasthan Gk Question and Answer | Free Rajasthan History Mcq|

Rajasthan History Topic Wise Online MCQ Test Series

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan History Topic Wise MCQ इतिहास जानने के स्रोत 03




R

ajasthan History Test की इस श्रृंखला में हम राजस्थान इतिहास जानने के स्रोत प्रश्नोत्तरी, Rajasthan History संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं हर बार की तरह इस प्रश्न माला में भी 20 प्रश्नों का समायोजन किया गया है आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बेहतर प्रश्नों का इस्तेमाल किया गया है। 

Rajasthan History Topic Wise MCQ इतिहास जानने के स्रोत 03

Rajasthan History Quiz के इस प्रश्नोत्तरी संख्या में  State Exams, CET, शिक्षक भर्ती अन्य परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर यहाँ हैं जो सम्पूर्ण राजस्थान इतिहास ज्ञान प्रश्नोत्तरी के सेलेबस से लिए गये हैं से संबंधित प्रश्नों का समायोजन किया गया है। राजस्थान इतिहास ज्ञान से संबंधित प्रश्न आगामी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।

यह सभी प्रश्न विगत परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों से लिए गए हैं तथा भविष्य में भी यह प्रश्न अवश्य लाभकारी बनेंगे आगामी परीक्षाओं के लिए। सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाएँ जिनमें राजस्थान इतिहास संबंधित प्रश्नों का समायोजन किया जाता है प्रश्न पूछे जाते हैं उनमें यह क्विज आप की तैयारी में आवश्यक सहयोग करेगी।




आपके सुझाव आमंत्रित हैं इस QUIZ के मार्क्स QUIZ SUBMIT करने के उपरांत मिल जाएंगे अपने मार्क्स जरूर कमेंट करें तथा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कमेंट कर के बताए।

 





  • 👉 इस क्विज में राजस्थान इतिहास जानने के स्रोत के प्रश्नों की संख्या 20 है। 
  • 👉 प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं जिसमें से एक उचित जवाब का चयन करना है । 
  • 👉 प्रत्येक सही विकल्प का 01 अंक निर्धारित किया गया है। 
  • 👉 नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है। 
  • 👉 सभी प्रश्नों का माध्यम हिंदी  है।




Rajasthan History Topic Wise MCQ इतिहास जानने के स्रोत 03

 

Welcome to your इतिहास जानने के स्रोत 03

Name
1. 
निम्नलिखित में से कौनसा स्रोत चाहमान काल के इतिहास की जानकारी नहीं देता है?
2. 
उदयपुर में प्राप्त हुआ सांमोली शिलालेख किस समय का है?
3. 
नगरी (चित्तौड़) के घोसुण्डी गाँव में प्राप्त 'घोसुण्डी शिलालेख' सर्वप्रथम किसके द्वारा पढ़ा गया ?
4. 
मंडोर का दूसरा शिलालेख......................................ई. में गुर्जर प्रतिहार शासक 'बाउक' ने खुदवाया था।
5. 
मानमोरी के लेख के रचयिता थे-
6. 
घोसुण्डी शिलालेख किस लिपि में है?
7. 
निम्न में से किस अभिलेख में अमृत मंथन की कथा एवं उसके संबंध में लगाये गये कर तथा चार मोरिय (मौर्य) राजाओं यथा - महेश्वर, भीम, भोज एवं मान का उल्लेख है-
8. 
किस अभिलेख को कर्नल टॉड द्वारा इंग्लैण्ड ले जाते समय समुद्र में फेंक दिया गया था ?
9. 
निम्न में से कौन आहड़ से मिलने वाली सभी प्रशस्तियों में एक मात्र पूर्णत: सुरक्षित है-
10. 
निम्न कथनों को पढ़ें-

(i) राजस्थान के अभिलेखों की मुख्यभाषा संस्कृत एवं राजस्थानी है।

(ii) इन अभिलेखों की शैली गद्य-पद्य तथा लिपि महाजनी एवं हर्षलिपि है ।

उचित विकल्प चुनें-

Deselect Answer

11. 
निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

(1) इनमें प्रतिहार नरेश कक्कुक का यशोगान है एवं उसकी वंशावली दी गई है

(2) ये लेख संस्कृत व प्राकृत दोनों भाषाओं में है ।
(3) इस लेख में मग जाति के ब्राह्मणों का भी उल्लेख है ।
(4) इस अभिलेख का रचयिता मग एवं उत्तीर्णकर्ता सुवर्णकार कृष्णेश्वर था ।

उक्त कथन किस अभिलेख से सम्बन्धित हैं

Deselect Answer

12. 
निम्न में से किस शिलालेख में प्रतिहार शासक महेन्द्र पाल का वर्णन है-
13. 
'चाटसू की प्रशस्ति' (813 ई.) जिसमें गुहिल वंशीय राजाओं की वंशावली व उनकी विजयों का उल्लेख किया गया है, किस जिले से सम्बन्धित है ?
14. 
बीजक डूंगरी पर सर्वप्रथम अशोक के शिलालेख की किसने और कब खोज की ?
15. 
बसन्तगढ़ का शिलालेख किस वंश से संबंधित है ?
16. 
अधोलिखित अभिलेखों का सही काल क्रम चुनिए (आरोही क्रम) :

(i) बिजौलिया अभिलेख

(ii) नेमिनाथ अभिलेख

(iii) घोसुण्डी अभिलेख

(iv) बुचकला अभिलेख

Deselect Answer

17. 
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा / कौनसे कथन चीरवा शिलालेख के बारे में सही हैं ?

(i) यह 1273 ई. में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है ।

(ii) रत्नप्रभसूरी इसके प्रशस्तिकार थे ।

(iii) इसके शिल्पी देल्हण थे ।

(iv) अग्नि कुण्ड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है।

Deselect Answer

18. 
वह कौनसा अभिलेख है, जो महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डालता है-
19. 
'निम्नलिखित प्रशस्तियों के उनके समयानुसार सुमेलित कीजिए-

(1) रणकपुर प्रशस्ति                               (i) 1460 ई.

 (2) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति                           (ii) 1594 ई.

(3) राज प्रशस्ति                                      (iii) 1439 ई.

(4) बीकानेर प्रशस्ति                               (iv)1676 ई.

Deselect Answer

20. 
स्थानीय शासन व्यवस्था के इतिहास के अध्ययन के लिए उपयोगी अभिलेख है-



 

राजस्थान इतिहास प्रश्नोत्तरी
विभिन्न  REET & CTET व शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में अक्सर पूछे (Mostly asked) प्रश्नोत्तर Questions आते यह उसमें सहायक बनेगी  Exam जैसे शिक्षक पात्रता परीक्षा, REET, CTET, RTET, UPTET, HTET, MPTET, NET, SLET, PRT,CET, PGT, TGT, LT, B.ED, M.ed, एवं अन्य जो विभिन्न विभागों यथा RPSC, RSMSSB (RSSB), BSER, Railways, SSC  जिनके द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएँ जिनका पाठ्यक्रम Basics of Computer Science for competitive exams  को समाहित रखता है वहाँ अवश्य सहायक बनेगा |

इस Quiz के सभी सवालों के जवाब देने के पश्चात Submit  कर आप अपना परिणाम देख सकते है। आशा करते है यह प्रश्नोत्तरी आपकी सहायक बनी आपके विचार आमंत्रित है। कमेंट बॉक्स में अपने MARKS पोस्ट करे और बताएं। किसी भी समस्या के लिए आप कमेंट कर सकते है।



The 20 questions in the test have been devised in order to get a comprehensive picture of your language level. To ensure accurate, genuine results, please do not ask others for help or search for answers on your mobile device while doing the test.

This quiz was created by the team of professionals at targethunters.in. We hope you enjoy it.



अगर ये ऑनलाइन क्विज टेस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की Facebook, twitter, What’s app पर शेयर कीजिए। इस क्विज से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य बताये।

This quiz was created by the team of professionals at targethunters.in. We hope you enjoy it.



Leave a Reply