Rajasthan Police Constable Exam | कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा Old Paper Quiz 02

Rajasthan Police Constable Previous Question Paper| Old Paper Quiz | राजस्थान कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा| द्वितीय पारी – दिनांक 14.07.2018 |Rajasthan Police Constable Exam

Rajasthan Police Constable Exam

 राजस्थान कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2018 पूर्व भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र




राजस्थान में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में राजस्थान पुलिस कॉनिस्टेबल ( जीडी एंड ड्राइवर ) भर्ती समय समय पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय के द्वारा निकली जाती हैं। वर्तमान में यह Rajasthan Police Constable Exam 2020 कुल 5438 पदों के साथ निकली गई हैं। राजस्थान सरकार ने राजस्थान कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा Exam date नवम्बर प्रथम सप्ताह 6, 7 और 8 निर्धारित की हैं।

परीक्षा की निर्धारित प्रक्रिया

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों के साथ  75 अंकों की लिखित परीक्षा के माध्यम से ली जाएगी। प्रत्येक प्रश्न (1 /2) नंबर का होगा। नेगेटिव मार्किंग 25 % यानी ( 1 / 8 ) के रूप में प्रभावी होगा समय 2 घंटे का निर्धारित किया गया हैं।  Rajasthan Police Constable bharti Exam Solved Paper



यहाँ पूर्व में लगी राजस्थान पुलिस कॉनिस्टेबल ( जीडी एंड ड्राइवर ) भर्ती 2018 का प्रश्न पत्र Old Paper QUIZ के माध्यम से आपको लाभान्वित किया गया हैं। यह पेपर 14 /07 / 2018 द्वितीय पारी में लिया गया था। प्रश्न पत्र को आप आप एग्जाम की तरह आसानी से दे सकते है और स्वयं की तैयारी को और बेहतर रूप प्रदान कर सकते है। अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

    • इस क्विज में कुल 120 प्रश्न समाहित किये गए हैं।
    • प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प का चयन करें।
    • प्रत्येक सही जवाब के 1 अंक निर्धारित किये गए है।
    • चूंकि इस क्विज का उद्देश्य आपकी तैयारी को बेहतर बनाना है इसलिए नकारात्मक अंकन नहीं किया गया हैं।
    • आपको अपने अंक प्रश्न पत्र SUBMIT करने के उपरांत मिल जायेंगे।



  • प्रश्न पत्र SUBMIT करने के उपरांत आपको प्रश्न के हल और अंक दोनों प्राप्त हो जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Old Exam Quiz

द्वितीय पारी – दिनांक 14.07.2018

Rajasthan Police Constable Exam Solved Paper




Leave a Reply